On the occasion of 74th Independence Day, PM Modi has launched the National Digital Health Mission giving a gift to the country from the ramparts of the Red Fort. The National Digital Health Mission will bring a new revolution in India's health sector.The Prime Minister said that under this mission, the problems of the people will be reduced through technology. PM Modi said that under this scheme every Indian will have a unique identity number. Under this number, information related to your health will be included in it.
74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को एक तोहफा देते हुए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की है।नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मिशन के तहत तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियों को कम किया जाएगा।पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना के तहत हर भारतवासी का अपना एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होगा. इस नंबर के अंतर्गत आपके स्वास्थ्य से जु़ड़ी सभाी जानकारियां इसमें शामिल रहेंगी.
#IndependenceDay2020 #15August2020 #PMModi